कन्नौज: लंपी पीड़ित पशु मिला तो पांच किमी क्षेत्र में होगा वैक्सीनेशन, निदेशक पशुपालन ने बैठक कर दिए निर्देश
कन्नौज, अमृत विचार। लंपी स्किन डिसीज से पशुओं को बचाने के लिए निदेशक पशु पालन ने पशु डाक्टरों के साथ बैठक कर रोकथाम के उपाय बताते हुए जानकारी दी। कहा कि कोई पशु बीमार मिलता है तो पांच किमी के दायरे में वैक्सीनेशन कराया जाएगा। पशुओं को लंपी स्किन डिसीज से बचाने के लिए कानपुर …
कन्नौज, अमृत विचार। लंपी स्किन डिसीज से पशुओं को बचाने के लिए निदेशक पशु पालन ने पशु डाक्टरों के साथ बैठक कर रोकथाम के उपाय बताते हुए जानकारी दी। कहा कि कोई पशु बीमार मिलता है तो पांच किमी के दायरे में वैक्सीनेशन कराया जाएगा।
पशुओं को लंपी स्किन डिसीज से बचाने के लिए कानपुर मंडल के निदेशक पशु पालन डॉ. आरएन सिंह ने डाक्टरों के साथ बैठक लेते हुए बताया कि यदि एलएसडी बीमारी का कोई केस मिलता है तो बायो फेंसिंग की जाएगी। इसके तहत जिस गांव में बीमार पशु मिलता है तो उस गांव को एपीसेंटर मानते हुए वहां से 500 मीटर दूर 5 किलोमीटर के क्षेत्र में रिंग वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सीवीओ डा.संजय शल्य ने जानकारी दी कि उक्त बीमारी की सर्विलांस हेतु जनपद में 20 टीमें कार्य कर रही हैं तथा गांव-गांव कैंप लगाकर पालकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही इम्यून बूस्टर मेडिसिन वितरित की जा रही हैं ताकि पशुओं की बीमारी से लड़ने की क्षमता में वृद्धि हो सके। गौआश्रय स्थलों में उक्त बीमारी न फैले इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा चुका है। बैठक में लंपी स्किन डिसीज के सैंपल लेने के तरीके तथा लैब तक भेजने के तरीकों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर डॉ. सीवी वर्मा ,डॉ. अजय त्रिपाठी, डॉ. शरद वर्मा, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. परितोष श्रीवास्तव ,डॉ. इंद्र कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. मेहेर सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. विकराल सिंह, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –कानपुर: भाजपा विधायक के जनसम्पर्क कार्यालय में पहुंचा अजगर, जान बचाकर भागे कार्यकर्ता
