हरदोई: पुलिस के हत्थे चढ़ा रंगदारी वसूलने वाला शातिर, तमंचे और कारतूस बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। लूट और चोरी के अलावा रंगदारी वसूलने जैसी वारदातें करना वाला शातिर बेहटा गोकुल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सारी लिखा-पढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसे अदालत भेज दिया है। बताया जाता है कि बेहटा गोकुल थाने के हूंसेपुर करमाया निवासी मोहम्मद …

हरदोई। लूट और चोरी के अलावा रंगदारी वसूलने जैसी वारदातें करना वाला शातिर बेहटा गोकुल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सारी लिखा-पढ़ी करने के बाद पुलिस ने उसे अदालत भेज दिया है।

बताया जाता है कि बेहटा गोकुल थाने के हूंसेपुर करमाया निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र नसीर खां काफी अरसे से लूट और चोरी जैसी वारदातों के अलावा रंगदारी वसूलने जैसी घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहा था। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश में थी। सोमवार की सुबह एसआई सैय्याद हुसैन खां को पता चला कि शातिर मोहम्मद अहमद गांव छोड़ कर कहीं भागने की फिराक में है।

इस पर एसआई श्री खां ने बगैर कोई पल बिताए अपने हमराही सुबीड सिंह और प्रवेन्द्र पटेल के साथ उसके गांव पहुंच कर उस शातिर को वहीं पर दबोच लिया। जामा तलाशी के दौरान मोहम्मद अहमद के कब्ज़े से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। एसआई श्री खां ने बताया है कि सारी लिखा-पढ़ी करने के बाद उसे अदालत भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-जुर्म की दुनिया का बादशाह आठ दिन में ढेर

संबंधित समाचार