बाराबंकी: मुख्तार अंसारी गैंग के एक और सदस्य की 43 करोड़ की संपत्ति कुर्क, आरोपी पर दर्ज हैं 17 मुकदमे
बाराबंकी। जिले के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में जिला प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े देव शातिर अपराधी कि 43 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस के मुताबिक यूपी गैंगस्टर एक्ट में एम्बुलेंस प्रकरण से सम्बन्धित मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारूख खां निवासी …
बाराबंकी। जिले के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में जिला प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े देव शातिर अपराधी कि 43 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।
पुलिस के मुताबिक यूपी गैंगस्टर एक्ट में एम्बुलेंस प्रकरण से सम्बन्धित मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारूख खां निवासी महरूपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा श्याम संजीवनी हास्पिटल के नाम से आपराधिक षड़यन्त्र कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एम्बुलेंस खरीदी थी।
उसने संगठित गिरोह बनाकर अवैध कारोबार अपराध से धनोपार्जन कर अवैध रूप से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर बेशुमारअचल सम्पत्ति जनपद सोनभद्र में अर्जित की । उसकी यह संपत्ति गाजीपुर, नई दिल्ली, सोनभद्र आदि जिलों में स्थित है।
कुर्क की गई कुल संपत्ति कीमत लगभग बयालिस करोड़ तिरानवे लाख सत्तानवे हजार आठ सौ रुपये आंकी गई है। जिनमें ग्राम पटवध तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित भूमि कीमत लगभग- 39 करोड़ 19 हजार 840 रुपये, ग्राम बिल्ली मारकुण्डी तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित भूमि कीमत लगभग 23लाख 77,960 रुपये, ग्राम बिल्ली मारकुण्डी तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित मकान कीमत लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये , ग्राम पटवध तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित निर्मित निर्माणाधीन कटरा कीमत लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपए शामिल है।
यह भी पढ़ें-बाराबंकी: एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार
