रायबरेली: ग्राम प्रधान के घर से चोरों ने पार किया लाखों का माल, एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के बखरी मजरे गोझरी गांव के प्रधान के घर में घुसकर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नगद और करीब एक लाख तीस हजार रुपए कीमत के आभूषण को पार कर दिया है। घटना की सूचना पाकर एसपी अलोक प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे और घटना के खुलासे के निर्देश स्थानीय पुलिस …

रायबरेली। गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के बखरी मजरे गोझरी गांव के प्रधान के घर में घुसकर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नगद और करीब एक लाख तीस हजार रुपए कीमत के आभूषण को पार कर दिया है। घटना की सूचना पाकर एसपी अलोक प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे और घटना के खुलासे के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है।

उक्त गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू सिंह ग्राम प्रधान है। सोमवार की रात इनके घर के किचन की खिड़की तोड़कर चोर घर में घुस गए। घर लोग विभिन्न कमरों में सो रहे थे। चोरों ने उन कमरों की तलाशी ली, जिसमे कोई नहीं था। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़ दिया। जिसमे रखे डेढ़ लाख रुपए नगद और एक लाख तीस हजार रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए हैं।

मंगलवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे, तब उन्हे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी होने पर एसपी ने भी गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। जिला मुख्यालय से पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी चोरी हुए घर से कुछ नमूने संकलित किए है। एसपी ने गुरुबक्सगंज पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें-उन्नाव: गांव के तीन घरों से चोरों ने पार किया लाखों का माल, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार