सुरेश रैना के संन्यास पर बोले सीएम योगी- ‘अभी भी आप में बहुत क्रिकेट बाकी है’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज मंगलवार को सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट करियर के समापन पर मुहर लगा दी। सुरेश रैना के इस फैसले पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में अब …

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज मंगलवार को सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपने इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट करियर के समापन पर मुहर लगा दी। सुरेश रैना के इस फैसले पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके इस निर्णय पर टिप्पणी की है। सीएम योगी ट्वीट कर कहा, यूपी को सुरेश रैना पर गर्व है।

आपमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रिय सुरेश रैना! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है! अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।’ बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना यूपी के मुरादनगर के रहने वाले हैं।

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने आज दोपहर अपने सन्यास की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे अपने देश और यूपी का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात रही है। मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से सन्यास की घोषणा करता हूं। मेरा समर्थन करने और मेरी योग्यता पर अटूट विश्वास करने के लिए मैं बीसीसीआई, यूपीसीए क्रिकेट, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी समर्थकों का आभार जताना चाहूंगा।’ सुरेश रैना के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद उनके फैन्स के ट्वीट की बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें:-सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कहा- देश और UP के लिए खेलना सम्मान की बात

संबंधित समाचार