रायबरेली: डंफर ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। स्कूल से घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को एक तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। यह हादसा लालगंज कस्बे में मंगलवार की दोपहर बाद करीब दो बजे हुआ है।क्षेत्र के गांव शोभवापुर निवासी …

रायबरेली। स्कूल से घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को एक तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

यह हादसा लालगंज कस्बे में मंगलवार की दोपहर बाद करीब दो बजे हुआ है।क्षेत्र के गांव शोभवापुर निवासी राम लखन का बेटा विकाश कुमार (16 वर्ष) नगर के बरातीलाल गंगाराम विद्या मंदिर में इंटर मीडिएट का छात्र था। मंगलवार दोपहर बाद करीब दो बजे स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से वह घर जा रहा था। नगर के ही डलमऊ तिराहा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार भारी वाहन डंफर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया।

जिससे छात्र गिर गया और डंफर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर घायल छात्र को उठाया और एंबुलेंस की मदद से उसको सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। उधर दुर्घटना के बाद डंफर चालक वाहन को छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने डंफर को भी कब्जे में लिया है।

यह भी पढ़ें-सीतापुर: बाइक ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार