प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस पर आएंगे मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो आएंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चौहान ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी उनके जन्मदिवस 17 सितंबर को कूनो आएंगे। इसी दिन दक्षिण …
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो आएंगे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चौहान ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी उनके जन्मदिवस 17 सितंबर को कूनो आएंगे। इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश होगा ।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी श्योपुर के कराहल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें:-27 साल में 5000 गाड़ियां चुराने वाला ‘महाचोर’ पकड़ा गया, 3 बीवियां और 7 बच्चों का है बाप
