बहराइच: प्रधान ने उतरवा लिया खाद्यान्न, तीन माह से नहीं हो रहा वितरण, छात्रों ने किया प्रदर्शन
बहराइच। जिले के हुजूरपुर ब्लॉक में संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के छात्र मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि विद्यालय को मिलने वाला खाद्यान्न ग्राम प्रधान ने ले लिया। तीन माह से सभी को खाद्यान्न नहीं वितरित किया जा रहा …
बहराइच। जिले के हुजूरपुर ब्लॉक में संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के छात्र मंगलवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि विद्यालय को मिलने वाला खाद्यान्न ग्राम प्रधान ने ले लिया। तीन माह से सभी को खाद्यान्न नहीं वितरित किया जा रहा है। मामले की जांच कराकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की।

हुजूरपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा और जूनियर विद्यालय मोहम्मदपुर के छात्र मंगलवार को जिला मुख्यालय ट्रैक्टर से आए। छात्र अभिभावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि ग्राम प्रधान केवल द्वारा बच्चों को वितरित होने वाला खाद्यान्न रिसीव कर लिया गया है।

लेकिन छात्रों को खाद्यान्न नहीं वितरित किया गया है। जबकि सभी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। प्रदर्शन की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक मौके पर पहुंचे। उनसे अधिकारियों ने जवाब मांगा। इस दौरान काफी संख्या में छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में किया प्रदर्शन, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
