अयोध्या: जर्जर सड़क पर पिछले एक वर्ष में हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं, तीन की हो चुकी मौत
अयोध्या। ड्योढ़ी बाजार से अमानीगंज ब्लॉक तक जाने वाली 24 किमी. सड़क बीते 3 वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में सड़क की दुर्दशा का मुद्दा उठाया …
अयोध्या। ड्योढ़ी बाजार से अमानीगंज ब्लॉक तक जाने वाली 24 किमी. सड़क बीते 3 वर्षों से मरम्मत की बाट जोह रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में सड़क की दुर्दशा का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद गड्ढों में ईंटें भरकर खानापूर्ति कर ली गई, जो अब जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है।
लगभग पचास हजार की आबादी को प्रभावित करने वाली सड़क क्षेत्र के खंडासा बाजार, अमानीगंज, कोटिया चौराहा, रामनगर बाजार, गुदरही बाजार सहित कई संपर्क मार्गों को आपस में जोड़ती है। इसके बाद भी समस्या के समाधान के लिए कोई अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है।
जिसके कारण लोग यातायात के दौरान चोटिल हो जाते है, सड़क खराब होने के कारण पिछले एक वर्ष में इस आधा दर्जन से अधिक हादसे हो चुके, जिसमें 3 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 किमी. सड़क की दुर्दशा ऐसी है कि जगह-जगह गड्ढों को पार करने के लोगों को सोचना पड़ता है, इसके अलावा बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है।
इस मामले को लेकर शिक्षक जितेंद्र पांडेय, चैतन्य शुक्ला व अवधेश सिंह का कहना है कि गड्ढायुक्त सड़क से होकर हम लोगों को प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ता है, जिसके कारण मन में हमेशा दुघटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकला जाए।
वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि अमानीगंज से ड्योढ़ी तक 15 किमी. सड़क मंजूरी शासन से मिल गई है, जिससे रिपेयरिंग का काम पूरा कराया जाएगा। वहीं अमानीगंज खंडासा 9 किमी. पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: कई वर्षों से है सडक गढ्ढ़ायुक्त और जर्जर, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं, नहीं हो रही सुनवाई
