कानपुर: बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पनकी समेत कई दरबार दिनभर खुलेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। बुढ़वा मंगल कानपुर में आस्था के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में देर रात से ही भक्तों की भीड़ लगी है। कानपुर के प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में लंबी लाइनों में लोग खड़े होकर दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। यहां कई जिलों से लोग हर साल दर्शन करने …

कानपुर, अमृत विचार। बुढ़वा मंगल कानपुर में आस्था के साथ मनाया जा रहा है। हनुमान मंदिरों में देर रात से ही भक्तों की भीड़ लगी है। कानपुर के प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में लंबी लाइनों में लोग खड़े होकर दर्शन का इंतजार कर रहे हैं। यहां कई जिलों से लोग हर साल दर्शन करने आते हैं। वहीं, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर बाल हनुमान मंदिर, नेहरू नगर स्थित बालाजी मंदिर और किदवई नगर स्थित सोटे वाले बाबा मंदिर, डिपो छोटे पनकी हनुमान मंदिर के साथ शहर के अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त संकटमोचन के दर्शन को पहुंच रहे है।

शहर के पनकी मंदिर में मंगला आरती के बाद भोर पहर से संकटमोचन के दरबार में विधिवत पूजन अर्चन का दौर शुरू हो गया । इसी के साथ लोग लगातार दर्शन कर रहे हैं। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम के महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास महाराज ने कहा कि आज विशेष पर्व पर मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे। जितेंद्र दास महाराज ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर बाबा का विशेष शृंगार किया जाएगा।

सोटे बाबा में भी भक्तों की भीड़

कानपुर साउथ के किदवई नगर स्थित सोटे बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। लोग उमस और तेज धूप में खड़े होकर दर्शन करने की लाइन में लगे हैं।

कड़ी सुरक्षा में दर्शन

मंदिर को सुरक्षा की दृष्टि से छह सेक्टर और दो जोन में बांटा गया है। यहां एसीएम भी तैनात किए गए हैं। वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। सभी को कतार में लगकर ही दर्शन करना होगा। इसी तरह दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जीटी रोड, सोटे वाले हनुमान मंदिर किदवई नगर, बाला जी मंदिर नेहरू नगर , रैना मार्केट स्थित बाल हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात है।

यह भी पढ़ें-कानपुर: बुढ़वा मंगल कल, मुस्तैद रहेगी पुलिस, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

संबंधित समाचार