Covid-19 Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4417 नए मामले, 23 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,417 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 23 लोगों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 6,032 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 52,336 हो गई है। देशभर में कोरोना से अब तक कुल …
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,417 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 23 लोगों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 6,032 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 52,336 हो गई है। देशभर में कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 28 हजार 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.12 फीसद है। रिकवरी रेट 98.69 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 1.20 फीसद हो गई है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2.06 फीसद है।
देश में कोरोना की 213.72 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 94 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 16.85 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लग चुकी है। बीते 24 घंटे में 19 लाख 93 हजार 670 डोज लग चुकी है।
कुल मामले: 4,44,66,862
सक्रिय मामले: 52,336
कुल रिकवरी: 4,38,86,496
कुल मृत्यु: 5,28,030
कुल वैक्सीनेशन: 2,13,72,68,615
विश्व में कोरोना वायरस की स्थिति
दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में उतार चढ़ाव के बीच बीते चार सप्ताहों में इस बीमारी से 64,029 लोगों की मौत हुई हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 28 दिनों में कोरोना के 20,520,411 नये मामले सामने आये है। विश्व में कोरोना से प्रभावितों की कुल संख्या 605,577,251 हो चुकी है। इसी दौरान 64,029 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई हैं।
दुनिया में अब तक इस बीमारी से 6,503,412 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले चार सप्ताह में सबसे अधिक 13,507 लोगों की मौत हुई। उसके बाद जापान में 7,401, जर्मनी में 2904, इटली में 2696, रूस में 1935, दक्षिण कोरिया में 1857, ऑस्ट्रेलिया में 1742, स्पेन में 1710, फ्रांस में 1652, ईरान में 1526, भारत में 1308 और मेक्सिको में 1302 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। विश्व में अब तक 316,979,976 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : बरेली: बरेली जंक्शन की सफाई सिर्फ 36 कर्मचारियों के हवाले, कोरोना से पहले 100 से अधिक थे सफाई कर्मी
