शिक्षक दिवस: सेवानिवृत्त शिक्षकों को 50 हजार रुपये मिलेगा मानदेय, डीडीयूजीयू कुलपति ने की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 81 नियमि‌त के साथ स्ववित्तपोषित कोर्स के शिक्षकों को दीक्षा भवन में प्रमाणपत्र और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।आकर्षण का केंद्र सत्र 2021-22 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रहे। जिन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल ओढ़ाकर कुलपति प्रो राजेश सिंह और मुख्य अतिथि डॉ. …

गोरखपुर, अमृत विचार। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर 81 नियमि‌त के साथ स्ववित्तपोषित कोर्स के शिक्षकों को दीक्षा भवन में प्रमाणपत्र और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।आकर्षण का केंद्र सत्र 2021-22 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक रहे। जिन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल ओढ़ाकर कुलपति प्रो राजेश सिंह और मुख्य अतिथि डॉ. हरीश शेट्टी ने सम्मानित किया।

कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर यूजीसी की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए एक योजना आज लांच की जा रही है। इसके अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षकों से सेवाएं लेने के लिए 50, 000 रूपये प्रतिमाह और कंटीजेंसी के मद में 50,000 रूपये प्रदान किया जाएगा। विश्व विद्यालय प्रशासन की ओर से इस योजना को अपने विश्वविद्यालय में भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –शाहजहांपुर: जेल में धूमधाम से मनाया गया निरुद्ध महिला बन्दी की मासूम बेटी का जन्मदिन

संबंधित समाचार