महिलाओं को जबरन हिजाब पहनाने में जुटा ईरान, टेक्नोलॉजी का ले रहा सहारा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तेहरान। ईरान की सरकार का कहना है कि वह सार्वजनिक परिवहन में निगरानी तकनीक का इस्तेमाल कर उन महिलाओं पर शिकंजा कसेगी जो नए हिजाब नियम का पालन नहीं कर रही हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ईरान सरकार सार्वजनिक परिवहन में उन महिलाओं की पहचान करने के लिए ‘चेहरे की पहचान करने वाली …

तेहरान। ईरान की सरकार का कहना है कि वह सार्वजनिक परिवहन में निगरानी तकनीक का इस्तेमाल कर उन महिलाओं पर शिकंजा कसेगी जो नए हिजाब नियम का पालन नहीं कर रही हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ईरान सरकार सार्वजनिक परिवहन में उन महिलाओं की पहचान करने के लिए ‘चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक’ का उपयोग करने की योजना बना रही है जो हिजाब पहनने के नए सख्त कानून का पालन नहीं कर रही हैं।

राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी द्वारा नए आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद यह बयान सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के मुख्यालय के सचिव मोहम्मद सालेह हाशमी गोलपायेगानी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में घोषणा की कि सदाचार को बढ़ावा देने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ निगरानी तकनीक का उपयोग करने की योजना बना रही है।

उन्होंने बताया कि 12 जुलाई के राष्ट्रीय “हिजाब और पवित्रता दिवस” ​​​​के ठीक एक महीने बाद 15 अगस्त को आदेश पर हस्ताक्षर किए गए थे। जिसके खिलाफ महिलाओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर, सड़कों, बसों और ट्रेनों पर बिना अपने सिर ढके खुद के वीडियो पोस्ट किए।

ये भी पढ़ें:- वेस्ट बैंक आने वाले विदेशियों के लिए इजरायल ने घोषित किए नए नियम, अमेरिकी राजदूत ने जताई चिंता

संबंधित समाचार