हम उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे: राहुल गांधी
अहमदाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि हम उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के सत्ता में आने पर तीन लाख रुपये तक के कृषि …
अहमदाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि हम उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने गुजरात में कांग्रेस के सत्ता में आने पर तीन लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।
LIVE: Parivartan Sankalp Sabha | Ahmedabad, Gujarat
https://t.co/XkezOXdonS— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2022
राहुल गांधी का ऐलान:-
अहमदाबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने परिवर्तन संकल्प सभा में सत्ता में आने के बाद क्या-क्या काम किया जाएगा। इस बारे में ऐलान करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यहां सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
- हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
- हम 3000 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे।
- अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहे हैं, उन्हें 500 रुपये में दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से पहले आज यानि 5 सितंबर को गुजरात में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे, साथ ही साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी का आशीर्वाद लिया। तो वहीं, राहुल गांधी के गुजरात आने पर उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के ‘परिवर्तन संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप- ‘मुझे झूठे मामले में फंसाने के दबाव के चलते सीबीआई अधिकारी ने आत्महत्या की’
