बिना नेटवर्क भी एंड्रॉयड 14 से होगी बात, न कॉल ड्रॉप और न आवाज जाने की चिक-चिक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। नेटवर्क ना आना एक बड़ी समस्या है। खराब नेटवर्क के चलते कॉल ड्रॉप, कॉल न लगने और नेट न चलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार इमरजेंसी में खराब नेटवर्क के चलते कॉल न लगने से लोग परेशानी में पड़ जाते हैं, लेकिन अब इस समस्या का हल भी आपको मिलने …

मुंबई। नेटवर्क ना आना एक बड़ी समस्या है। खराब नेटवर्क के चलते कॉल ड्रॉप, कॉल न लगने और नेट न चलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार इमरजेंसी में खराब नेटवर्क के चलते कॉल न लगने से लोग परेशानी में पड़ जाते हैं, लेकिन अब इस समस्या का हल भी आपको मिलने जा रहा है. टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एंड्रॉयड 14 में आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे।

भविष्य में ऐसा संभव है कि एंड्रॉयड 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर मिल सकता है। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल भी अपने आईफोन 14 में ये फीचर दे सकता है. दोनों ही ओएस में अब यूजर्स को इसका मजा मिल सकता है।

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट Hiroshi Lockheimer ने टि्वटर पर ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है। Hiroshi की ट्वीट के मुताबिक सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा।

उन्होंने अपनी ट्वीट में आगे जानकारी दी है कि अब वो सैटेलाइट के लिए ओएस को डिजाइन कर रहे हैं। इसके लिए वो पार्टनर के साथ काम कर रहे हैं. एंड्रॉयड के अगले वर्जन में यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिल सकती है।

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी की बात उस वक्त की है, जब कुछ ही दिनों में आईफोन 14 लॉन्च होने के लिए तैयार है। 7 सितंबर को अपने इवेंट में एप्पल आईफोन 14 को लॉन्च कर सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि एंड्रॉयड से पहले एप्पल अपने इस नए आईफोन में ये फीचर दे सकता है, इसलिए गूगल भी इस टेक्नोलॉजी के मामले में पीछे नहीं रहना चाहता है. एंड्रॉयड ने भी इस फीचर के आने से पहले इसकी लॉन्चिंग की बात कह दी है।

ये भी पढ़ें : Realme C33 इस डेट को होगा लॉन्च, शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत