कन्नौज: कोचिंग से घर जाते छात्र के अपहरण का प्रयास, आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सौरिख/ कन्नौज, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव दारापुर बरेठी गांव निवासी छात्र रविवार को साइकिल से नादेमऊ कोचिंग से वापस घर जा रहा था तभी युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया। छात्र के शोर मचाने से ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर कमरे में बंद कर दिया। पुलिस को बुलाकर …

सौरिख/ कन्नौज, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव दारापुर बरेठी गांव निवासी छात्र रविवार को साइकिल से नादेमऊ कोचिंग से वापस घर जा रहा था तभी युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया। छात्र के शोर मचाने से ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर कमरे में बंद कर दिया। पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नादेमऊ चौकी के दारापुर बरेठी गांव निवासी आयुष (08) पुत्र जितेन्द्र सिंह किशई जगदीशपुर में स्थित सर एल एस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। रविवार को साइकिल से नादेमऊ कस्बा में कोचिंग पढ़ कर वापस जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने उसे रोककर रुपये का लालच देकर साथ चलने को कहा। इससे छात्र डर गया और साइकिल भगाकर गांव पहुंचा। तभी पीछे से पिकअप बैठ कर युवक भी आ गया। यह देख कर आयुष ने शोर मचा दिया। यह भी कि वह उसे ले जाने की कोशिश कर रहा था।

इतने पर आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पिकअप से उतार लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कमरे में बंद कर पुलिस बुला ली। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने आई और पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम गोविंद पुत्र धर्मेंद्र निवासी राजपुर बताया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : कोचिंग के अंदर मास्टर जी बच्चों संग हुक्के के कश के साथ छलका रहे थे जाम

संबंधित समाचार