देश के 2021 में 1.64 लाख से ज्यादा लोग हुए आत्महत्या करने के लिए मजबूर, एनसीआरबी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि भारत में 2021 में आत्महत्या के कारण 1.64 लाख से ज्यादा मौतें हुई है। इसके तहत करीब 450 प्रतिदिन और हर घंटे 18 सुसाइड के मामले सामने आए हैं, यह अब तक के सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले …

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि भारत में 2021 में आत्महत्या के कारण 1.64 लाख से ज्यादा मौतें हुई है। इसके तहत करीब 450 प्रतिदिन और हर घंटे 18 सुसाइड के मामले सामने आए हैं, यह अब तक के सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले हैं। आत्महत्या से मरने वालों में लगभग 1.19 लाख पुरुष, 45,026 महिलाएं और 28 ट्रांसजेंडर थे।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ‘एक्सीडेंटल डेथ्स एंड सुसाइड्स इन इंडिया-2021’ रिपोर्ट से इस बात का पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के प्रकोप से पहले की तुलना में 2020 और 2021 में आत्महत्या के मामले ज्यादा सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें – साइरस मिस्त्री का विवादों से रहा नाता ! रतन टाटा के साथ मतभेद से लगा था कॉरपोरेट जगत को झटका

संबंधित समाचार