सीतापुर: सवा करोड़ कीमत वाली चंदन की लकड़ी बरामद, नौ तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में गिरोह बनाकर चंदन की तस्करी करने वाले नौ शातिर गिरफ्तार किये गए हैं। इनके पास से सवा करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी सहित सीतापुर के रहने वाले हैं और काफी समय से गिरोह …

सीतापुर, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में गिरोह बनाकर चंदन की तस्करी करने वाले नौ शातिर गिरफ्तार किये गए हैं। इनके पास से सवा करोड़ की चंदन की लकड़ी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी सहित सीतापुर के रहने वाले हैं और काफी समय से गिरोह का संचालन कर जिलों में लगे चंदन के पेड़ों को काटकर मंहगे दामों में बेचते रहे हैं। सीतापुर के अलावा इन लोगों ने वारदातें कहां- कहां की हैं। इसको लेकर जांच की जा रही है।

एसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि 26 अगस्त की रात अटरिया थाना क्षेत्र के चंदीपुर गांव में वृद्ध किसान नौमीलाल की उसी के खेत में हत्या कर दी गई थी। पड़ोस में चंदन का पेड़ भी कटा हुआ था। गंभीर प्रकरण में क्राइम ब्रांच और जिले की स्वॉट टीम को लगाया गया तो पता चला कि चंदन तस्करी का गिरोह सीतापुर और आसपास जिलों में सक्रिय है जो चंदन के पेड़ों को काटकर मंहगी कीमती पर बाहर बेच रहा है। ऐसे में मिले इनपुट के बाद लखनऊ, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी सहित सीतापुर के कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। शातिरों के पास से 26 अदद चंदन के बोटे बरामद हुए हैं। इनकी कीमत बाजार में एक करोड़ बीस लाख से अधिक बताई जा रही है। इन लोगों ने हत्या की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया है कि किसान ने चंदन के पेड़ को काटने से इंकार किया था, जिस कारण उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के पास कार और असलहें भी मिले हैं। गिरोह बनाकर वारदात करने वालों ने पूर्व में भी कई वारदातें की हैं। अन्य जनपदों की पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है।

इनकी हुई गिरफ्तारी
लखनऊ ग्रामीण के शेरपुर स्थित छठीमील कमला बाग बडोली निवासी संजय पाल, बीकेटी थाना क्षेत्र के रामपुर बेहड़ा निवासी अयोध्या बक्श सिंह, रमगढ़ा निवासी बबलू गिरी, मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित अजीज नगर निवासी अली अहमद, लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र स्थित मड़िया रोड नई बस्ती निवासी गोविंद गौतम, बाराबंकी जनपद कुर्सी थाना क्षेत्र स्थित खरियानी निवासी पिंकू रावत उर्फ कमलेन्द्र, सीतापुर जनपद का रामपुर कला थाना क्षेत्र का रत्नामाफी निवासी कमलेश कुमार पाल, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का उमराना निवासी राजू हाशमी और सिधौली कोतवाली क्षेत्र का अहमदपुर जट निवासी कासिम को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें –भारत की चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आएंगी शेख हसीना, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

संबंधित समाचार