इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा, अमृत विचार। ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा विकास खंड अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 131के 600 पर अनियंत्रित एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक घिसटती हुई करीब 100 मीटर दूर आगे चली गई,इस हादसे में बाइक पर सवार युवक को ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम व कुदरैल चौकी इंचार्ज देवचंद्र ने एंबुलेंस के …

इटावा, अमृत विचार। ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा विकास खंड अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 131के 600 पर अनियंत्रित एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक घिसटती हुई करीब 100 मीटर दूर आगे चली गई,इस हादसे में बाइक पर सवार युवक को ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम व कुदरैल चौकी इंचार्ज देवचंद्र ने एंबुलेंस के माध्यम से पीजीआई सैफई भेज दिया गया। जहां रास्ते में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक बाइक सबार युवक ग्राम जमुई बिहार प्रदेश का रहने वाला था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुड़गांव हरियाणा से जमुई बिहार की तरफ जा रहा था। तभी अचानक बाइक सबार युवक को नींद की झपकी आ गई,जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इस सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब सवा 3 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उसराहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक अभिनव कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह उम्र करीब 40 वर्ष स्थाई पता जमुई,बिहार,अस्थाई पता निवासी नारायण सिंह हाउस नंबर 114 फर्स्ट फ्लोर सेक्टर 30 सरसा गुड़गांव हरियाणा को इलाज हेतु पीजीआई सैफई भेजा गया।

जिसकी मोटरसाइकिल संख्या HR 26 CY 9236 हरियाणा से जमुई बिहार जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभिनव कुमार को एंबुलेंस द्वारा सैफई पीजीआई ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। उसराहार थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने मृतक अभिनव कुमार के परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।

यह भी पढ़ें –नेपाल सीमा से सटे मेलाघाट क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे चर्च पर गरजी प्रशासन की जेसीबी

संबंधित समाचार