हल्द्वानी: चिंतन बैठक में एकजुट हुए साहित्यकार, कवियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाईं

हल्द्वानी, अमृत विचार। हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय) उत्तराखंड की ओर से रविवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में चिंतन बैठक एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र शुक्ल रहे। पुष्पलता जोशी ने सरस्वती वंदना और मातृ वंदना कविता भट्ट शैलपुत्री ने प्रस्तुत की। केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र शुक्ल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हिंदी साहित्य भारती (अंतरराष्ट्रीय) उत्तराखंड की ओर से रविवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में चिंतन बैठक एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र शुक्ल रहे। पुष्पलता जोशी ने सरस्वती वंदना और मातृ वंदना कविता भट्ट शैलपुत्री ने प्रस्तुत की।

केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र शुक्ल ने कहा कि हिंदी भाषा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान देना ही हिंदी साहित्य भारती का एकमात्र ध्येय है। उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट होकर हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रयास करें। द्वितीय सत्र की काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें कवयित्री सौम्या दुआ, प्रभा पंत, विद्या महतोलिया, मोती प्रसाद साहू, रोहित केसरवानी, डॉ. मनोज आर्य, मदन पांडे, गोपाल गुणवंत, राम चंद्र पांडे, डॉ. आशा शैली, राज सक्सेना ने देशप्रेम, भाषा, संस्कृति समेत समसामयिक विषयों पर एक से बढ़कर एक कविताओं का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एमके शर्मा ने दिया। भारत माता के जय घोष व समूह मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर डॉ मंजू पांडे उदिता, डॉ. प्रभा पंत, बीना जोशी हर्षिता, डॉ. अनुपम शुक्ला आदि रहे।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स