रायबरेली: चोरों ने घर में घुसकर पार किया लाखों का माल, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। रात में छत के द्वारा घर में घुसे चोरों ने तीन लाख रुपए नगर और करीब छह लाख रुपए कीमत का आभूषण उठा ले गए है। घटना की जानकारी परिजनों को रात में ही तब हुई जब चोर घटना को अंजाम देकर जा चुके थे। यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कोरिहरा में …

रायबरेली। रात में छत के द्वारा घर में घुसे चोरों ने तीन लाख रुपए नगर और करीब छह लाख रुपए कीमत का आभूषण उठा ले गए है। घटना की जानकारी परिजनों को रात में ही तब हुई जब चोर घटना को अंजाम देकर जा चुके थे।

यह घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कोरिहरा में हुई है। गांव के रहने वाले पंकज सिंह के यहां रात में छत पर पर बदमाश दीवार के सहारे चढ़ गए। उसके बाद घर में पहुंचे बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी ली। घर के कमरों में रखी अलमारी और संदूक का ताला बदमाशों ने तोड़ डाला। जिसमे तीन लाख रुपए नगर और करीब छह लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए है। घटना के समय घर के विभिन्न कमरों में परिजन सो रहे थे, किंतु किसी को घटना की भनक नहीं लग पाई है।

रात में महिला उठी, तब बिखरा सामान देखकर चौंकी

चोरों ने जिस कमरे में तोड़फोड़ की है , उसी से जुड़े हुए कमरे में गृहस्वामी पंकज सिंह और उनकी पत्नी सो रहे थे। रात करीब तीन बजे महिला की आंख अचानक खुल गई। जब वह कमरे में पहुंची तो घर का सारा सामान बिखरा देखकर दंग रह गई।

तत्काल उसने अपने पति को जगाया। देखते ही परिजनों को सारा माजरा समझ आ गया। उसके बाद आसपास जाकर देखा गया , किंतु चोर अपना काम करके जा चुके थे। मामले की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई। कोतवाल राजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। उन्होंने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-उन्नाव: गांव के तीन घरों से चोरों ने पार किया लाखों का माल, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार