शाहजहांपुर: चाट खाने से 40 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी
खुटार (शाहजहांपुर)। चाट खाने से बच्चों सहित करीब 4 दर्जन लोगों की हालत खराब हो गई। बीमार होने वालों को बुखार, उल्टी, दस्त आदि दिक्कतें होने लगीं। कई लोग बेसुध हो गए जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सभी बीमार लोगों का झोलाछाप के यहां इलाज कराया गया। सूचना मिलते ही सुबह 11 बजे …
खुटार (शाहजहांपुर)। चाट खाने से बच्चों सहित करीब 4 दर्जन लोगों की हालत खराब हो गई। बीमार होने वालों को बुखार, उल्टी, दस्त आदि दिक्कतें होने लगीं। कई लोग बेसुध हो गए जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सभी बीमार लोगों का झोलाछाप के यहां इलाज कराया गया। सूचना मिलते ही सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।
खुटार के गांव दिलीपपुर निवासी विजय बहादुर का 17 वर्षीय बेटा रवि गांव में ही चाट का ठेला लगाता है। मंगलवार देर शाम रवि से दर्जनों बड़ों व बच्चों ने चाट खरीदकर खाई। चाटखाने वालों की तबीयत अचानक बिगड़नी शुरू हो गई। बुधवार शाम तक 50 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे। बीमार लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है। मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक लोग बीमार होते रहे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी नही मिल सकी। ग्रामीण झोलाछापों से उपचार कराते रहे।
बृहस्पतिवार सुबह जब लोगों की स्थित खराब होने लगी तो सूचना मिलने के बाद करीब 11 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमार लोगों को अस्पताल भिजवाना शुरू किया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम दशरथ कुमार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। डॉक्टर ने गंभीर बीमार राहुल कुमार कुशवाहा, रवि कुशवाहा, काजल, दिव्या, यस, अर्पित, संदीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि अन्य लोगों को दवाई देकर छुट्टी दे दी।
