कन्नौज: पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीटकर हत्या, चार घायल, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। छिबरामऊ क्षेत्र में पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई जबकि चार लोग घायल हो गए। दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जानकारी के अनुसार छिबरामऊ के बरुआ सबलपुर में पुरानी रंजिश में दबंगो ने परिवार पर हमला …

कन्नौज। छिबरामऊ क्षेत्र में पुरानी रंजिश में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई जबकि चार लोग घायल हो गए। दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

जानकारी के अनुसार छिबरामऊ के बरुआ सबलपुर में पुरानी रंजिश में दबंगो ने परिवार पर हमला कर दिया। दबंगो ने लाठी डंडों व धारदार हथियारों से बुरी तरह से पीटकर पांच लोगों को घायल कर दिया। सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज पिटाई में घायल युवक सुरेश चंद्र की मौत हो गई।

घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिसमे से दो की हालत चिंताजनक होने पर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। गांव के ही पूसे, लालू, दिनेश और मुकेश पर आरोप लगाया गया। दबंगों के खेत मे बकरी जाने के कारण झगड़े की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें-काशीपुर: पॉलीटेक्निक के छात्र की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

संबंधित समाचार