US Open 2022 : राफेल नडाल सीधे सेटों में जीतकर अमेरिकी ओपन के अगले दौर में, अब फ्रांसिस टियाफो से होगी भिड़ंत
न्यूयॉर्क। राफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6 . 0, 6 . 1, 7 . 5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से …
न्यूयॉर्क। राफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6 . 0, 6 . 1, 7 . 5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी। चार बार के चैम्पियन और 22 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक है। अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगा।
One-way traffic for Rafa ? pic.twitter.com/JO2fZM27nd
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2022
वहीं आंद्रेइ रूबलेव ने चार घंटे से अधिक चले मैच में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6 . 4, 2 . 6, 7 . 6, 6 . 4, 7 . से हराया । अब उनका सामना सातवीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी से होगा। कार्लोस अलकारेज लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए । सम्प्रास ने 1989 और 1990 में यह कमाल किया था। उन्नीस वर्ष के अलकारेज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6 . 3, 6 . 3, 6 . 3 से हराया। अब उनका सामना मारिन सिलिच और डेनियल इवांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
Vamos, @RafaelNadal pic.twitter.com/6XIMbmzzGV
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2022
महिला वर्ग में जेसिका पेगुला ने क्वालीफायर युआन यूइ को 6 . 2, 6 . 7, 6 . 0 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। वहीं पेत्रा क्वितोवा ने गारबाइन मुगुरूजा को 5 . 7, 6 . 3, 7 . 6 से हराया । रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इगा स्विएटेक ने लॉरेन डेविस को 6 . 3, 6 . 4 से शिकस्त दी तो वहीं छठे स्थान की खिलाड़ी आर्यना सबलेंका ने क्लारा ब्यूरेल को 6 . 0, 6 . 2 से हराया। शनिवार को अन्य मैचों में दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने पेट्रा मार्टिक के खिलाफ 6 . 3, 6 . 0 से जीत दर्ज की। दो बार की ग्रैंडस्लैम उपविजेता कैरोलिना प्लिस्कोवा ने तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेनसिक को 5 . 7, 6 . 4, 6 . 3 से हराया।
A dozen times into the #USOpen 2nd week. pic.twitter.com/AjVejJS0mT
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2022
रैंकिंग में नौवें पायदान पर काबिज स्पेन की 19 साल की खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने गैर वरीयता प्राप्त जेंसन ब्रूक्सबी को 6 . 3, 6 . 3, 6 . 3 से हराया, सातवीं रैंकिंग के खिलाड़ी कैम नोरी ने होल्गर रूण को 7 . 5, 6 . 4, 6 . 1 से मात दी। पुरुषों के ड्रा में नौवें स्थान पर काबिज एंड्री रुबलेव ने 19वें नंबर के डेनिस शापोवालोव को 6 . 4, 2 . 6, 7 . 6 , 6 . 4, 7 . 6 से हराया। नंबर 11 यानिक सिनर ने ब्रैंडन नकाशिमा को 3 . 6, 6 . 4, 6 . 1, 6 . 1 से पराजित किया। 2014 अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने नंबर 20 डैन इवांस को 7 . 6 , 6 . 7, 6 . 2, 7 . 5 से हराकर अगले दौर का टिकट कटाया।
ये भी पढ़ें : Mushfiqur Rahim Retirement : एशिया कप से बाहर होते ही मुशफिकुर रहीम ने टी20 से लिया संन्यास, वनडे-टेस्ट पर देंगे ध्यान
