हल्द्वानी: यू-ट्यूब पर अपराध की पाठशाला, शातिर बन रहे अपराधी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। यू-ट्यूब पर अपराध की पाठशाला चल रही है और अपराधी घर बैठे शातिर बन रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस पाठशाला का छात्र बनने के लिए न तो एडमिशन फीस देनी है और न ही मंथली फीस चुकानी है। न हाजिरी का झंझट है और न ही कोई यह …

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी। यू-ट्यूब पर अपराध की पाठशाला चल रही है और अपराधी घर बैठे शातिर बन रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस पाठशाला का छात्र बनने के लिए न तो एडमिशन फीस देनी है और न ही मंथली फीस चुकानी है।

न हाजिरी का झंझट है और न ही कोई यह कहने वाला कि कल क्यों नहीं आए। अपनी मर्जी से जितनी देर की चाहें क्लास ले सकते हैं और चंद मिनट में बड़े से बड़ा ताला खोलने से लेकर घातक बम बनाना सीख लें।

अपराधियों को शातिर बनाने वाले कुछ ऐसे ही गुरु की खोज शुरू की तो यू-ट्यूब पर इनकी संख्या हजारों में निकली और इनसे सीखने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में थी। ऐसे ही एक गुरू जी मिले मिस्टर कूल। एक साल पहले मिस्टर कूल ने बन बनाने का वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया और इसे अभी तक 86 हजार 200 लोग देख चुके हैं।

जबकि पेट्रोल बम बनाने वाले वीडियो को 47 हजार लोग देख चुके हं। कैल्शियम कार्बेट से बम बनाने का तरीका भी यहां मौजूद है और इसे 29 हजार लोग देख चुके हैं।

पुलिस के लिए मर्डर केस खोलना जितना आसान है, चोरियां खोलना पुलिस से उतना ही मुस्किल काम है। इधर, यू-ट्यूब पर अपराध की पाठशाला चलाने वाले गुरू जी महज एक हेयर पिन और सेफ्टी पिन से ताले खोलने के तरीके सिखा रहे हैं। दो रिंच के जरिये भी ताला खोलने का यहां ज्ञान मिल रहा है। इसके अलावा घर बैठे देसी कट्टा कैसे बनाएं, इसका वीडियो भी यू-ट्यूब पर मौजूद है। ऐसा ही एक वीडियो एक साल पहले यू-ट्यूब पर शेयर किया गया और इसे 30 हजार से ज्यादा लोग ने देख लिया।

गर्भपात के लिए देसी नुस्खों के साथ दवाइयां भी बता रहे यू-ट्यूब
हल्द्वानी। भारत में गर्भपात कराना गैरकानूनी है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। कानून इतने कड़े हैं कि आप गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग भी पता नहीं कर सकते और यू-ट्यूब सारे नियमों से इतर है। गर्भपात कराने के लिए यू-ट्यूब पर देसी नुस्खों की कमी नहीं है और न ही यह बताने में गुरेज किया जा रहा है कि आप बाजार से कौन सी दवा गर्भपात के लिए खरीद सकते हैं। यहां तक कौन से गोली कब खानी है, यह भी जानकारी यू-ट्यूब पर मौजूद है।

सुसाइड नहीं, लेकिन जहर की मिलेगी पूरी जानकारी
हल्द्वानी। यू-ट्यूब सुसाइड के तरीके नहीं बताता, लेकिन सेकेंड में जान लेने वाले जहर कौन-कौन से यहां सारी जानकारी है। सुसाइड के वीडियो सर्च करते ही यू-ट्यूब आपको हिदायत देता है और फिर जब आप आगे बढ़ते हैं तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देता है। जिस पर लिखा होता है कि कोई आपसे बात करना चाहता है। यहां आपको कॉल का एक लोगो भी दिखता है, जिसे छूते ही कॉल लग जाती है। ये एक मॉटिवेशनल कॉल होती है।

संबंधित समाचार