बरेली: अब आशा और पंचायत सहायक बनाएंगे गोल्डन कार्ड
बरेली, अमृत विचार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी आएगी। गोल्डन कार्ड के लिए लाभार्थी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आयुष्मान मित्र के साथ यह कार्य आशा कार्यकर्ता संभालेंगी। वे घर-घर जाकर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाएंगी। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से पीएमजेवाई पोर्टल …
बरेली, अमृत विचार। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी आएगी। गोल्डन कार्ड के लिए लाभार्थी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आयुष्मान मित्र के साथ यह कार्य आशा कार्यकर्ता संभालेंगी। वे घर-घर जाकर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाएंगी। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से पीएमजेवाई पोर्टल लांच किया गया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम के तहत आशा को प्रति कार्ड पांच रुपये प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को पांच लाख तक निशुल्क इलाज की गारंटी है। सर्वप्रथम लाभार्थी का चयन आर्थिक व सामाजिक गणना 2011 की सूची के आधार पर किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नए लाभार्थी जोड़े गए। भवन एवं सननिर्माण में पंजीकृत श्रमिक अंत्योदय कार्डधारक और आशा कर्मियों को पात्रता श्रेणी में रखा गया है।
आयुष्मान योजना की कार्यदायी संस्था नेशनल हेल्थ अथारिटी (एनएचए) ने पीएमजेवाई पोर्टल लांच किया है। यह एक मोबाइल एप है। इस एप के प्रशिक्षण के लिए एनएचए की ओर से डीपीएम/बीसीपीएम को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एनएचए से आशा को यूजर आईडी व पासवर्ड जारी किया जाएगा। आशा घर-घर जाकर लाभार्थी की केवाईसी करेंगी व आयुष्मान कार्ड प्रिंट करके देंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आएंगे भूपेंद्र चौधरी, होगा भव्य स्वागत
