बुजुर्गों के लिए सुरक्षित राज्य है उत्तराखंड, एनसीआरबी की रिपोर्ट में मिला दूसरा स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2021 रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड सीनियर सिटीजन के लिए एक सुरक्षित राज्य है। उत्तराखंड 0.8 से कम अपराध दर के साथ श्रेणी में असम के बाद दूसरा सुरक्षित राज्य है। वर्ष 2021 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड पुलिस के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ी है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की क्राइम इन इंडिया 2021 रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड सीनियर सिटीजन के लिए एक सुरक्षित राज्य है। उत्तराखंड 0.8 से कम अपराध दर के साथ श्रेणी में असम के बाद दूसरा सुरक्षित राज्य है। वर्ष 2021 में राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के साथ हुए अपराधों के कुल 07 मामले दर्ज हुए। इस संबंध में राष्ट्रीय औसत 24.5 है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन एवं सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। उनके द्वारा सभी जिलों प्रभारियों को वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को संरक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

संबंधित समाचार