Road Safety World Series: जानें किस टीम से कौन खिलाड़ी खेलेगा, ऐसे करें मैच का टिकट बुक
कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क (Kanpur Green Park) में 10 सितंबर से शुरु होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेण्ड सीरीज (Road Safety World Legend Series) के दूसरे संस्करण का काउन्टडाउन शुरु हो गया है। सीरीज में शामिल होने के लिए खेलने वाले सभी देशों (मेजबान भारत को छोडकर) ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया। …
कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क (Kanpur Green Park) में 10 सितंबर से शुरु होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेण्ड सीरीज (Road Safety World Legend Series) के दूसरे संस्करण का काउन्टडाउन शुरु हो गया है। सीरीज में शामिल होने के लिए खेलने वाले सभी देशों (मेजबान भारत को छोडकर) ने अपनी-अपनी टीमों का एलान कर दिया।
शुक्रवार की देर रात रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेण्ड सीरीज आयोजित करने वाली मैजिस्टक स्पोट्र्स व प्रोपेल स्पोटर्स कम्पनी की ओर से संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, वेस्टइंडीज,बांग्लादेश,श्रीलंका और न्यूजीलैण्ड की टीमों के साथ ही उसके कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया।
10 सितम्बर से होने वाले टी-ट्वेंटी मैचों के लिए विश्व के धुरन्धर खिलाडियों का चयन किया गया है। इस सीरीज के लिए पहली बार शामिल हो रही न्यूजीलैण्ड टीम की कमान रॉस टेलर को सौंपी गयी है तो आस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व ऑल राउण्डर शेन वॉटसन को करने के लिए चुना गया है।
बांग्लादेश टीम को लीड करने के लिए शहादत हुसैन को चुना गया है। इंग्लैण्ड की कमान संभालने के लिए इयान बेल खिलाडियों के साथ मैदान में उतरेंगे तो भारतीय टीम से टॉस करने के लिए मैदान में पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर रहेंगे। यही नहीं सचिन तेंदुलकर के समकक्ष अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करने वाले ब्रायन लारा वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान की भूमिका का निर्वाहन करेंगे। वहीं श्रीलंका की कमान पिछले बार के प्ले्यर ऑफ द सीरीज रहे तिलकरत्ने दिलशान होंगे।
बुक माय शो पर करे टिकट बुक
ग्रीन पार्क में हो रहे मैचों के टिकट बुक माय शो (Book My Show) पर मिलना शुरू हो गए है। टिकट के रेट्स 150 से लेकर 2500 रूपए तक के रखे गए है। जिस दिन इंडिया का मैच है उस दिन 150 वाला टिकट 300 में मिलेगा। इस सीरीज के आयोजकों ने ग्रीन पार्क का प्रतिदिन 15 लाख के हिसाब से किराया भी प्रशासन और खेल विभाग को जमा कर दिया है। कुल 90 लाख का चेक खेल विभाग को सौंपा गया है।
रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में खेलने वाली टीमें इस प्रकार हैं
इंडिया — सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, राहुल शर्मा (इंडिया टीम में खेलने वाले खिलाडियों की सम्भावित)
ऑस्ट्रेलिया– शेन वॉटसन (कप्तान),
एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैक्केन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, क्रेजा हेस्टिंग्स, नैन्स, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स
इंग्लैंड –इयान बेल (कप्तान)
निकोलस कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मस्कारेनहास, क्रिस शॉफिल्ड, जेड डर्नबैक, मल लॉय
न्यूजीलैंड –रॉस टेलर (कप्तान)
जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, एंटोन डेविच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, हैमिश बेनेट, आरोन रेडमंड
वेस्टइंडीज –ब्रायन लारा (कप्तान)
डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स,मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डारियो बार्थली, डेव मोहम्मद, क्रिशमार सैंटोकी
श्रीलंका –तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान)
कौशल्या वीररत्ने, महेला उडावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदेरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनारत्ने, जीवन जयवनरत मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा
साउथ अफ्रीका–जोंटी रोड्स (कप्तान)
एल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्लूजनर, एल नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वान विक, टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, ज़ेंडर डी ब्रुइनो
बांग्लादेश — शहादत हुसैन (कप्तान)
अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन-उर-रशीद, नज़्मुस सादात, धीमान घोष, डोलर महमूद, खालिद मशूद, मोहम्मद शरीफ, महरब हुसैन, इलायस सनी, मोहम्मद नज़ीमुद्दीन, अबुल हसन, तुषार इमरान