अयोध्या: हैरिंग्टनगंज में दो दिनों से बाधित है विद्युत व्यवस्था, ग्रामीण परेशान
हरिंग्टनगंज/अयोध्या। जिले के हरिंग्टनगंज में बीते दो दिनों से चरमराई विद्युत व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद्र हरिंग्टनगंज हरिनाथपुर फीडर से जुडे उपभोक्ताओं ने इस मामले की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को दी लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई हल नहीं निकल सका है। स्थानीय लोगों का …
हरिंग्टनगंज/अयोध्या। जिले के हरिंग्टनगंज में बीते दो दिनों से चरमराई विद्युत व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद्र हरिंग्टनगंज हरिनाथपुर फीडर से जुडे उपभोक्ताओं ने इस मामले की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को दी लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई हल नहीं निकल सका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खरीफ फसलों का सीजन शुरू होते ही बिजली की समस्या के कारण किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण फसल सूख रही है। उनका कहना है कि बीते दो दिनों से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत नहीं मिल रही है।
उनका कहना है कि यदि बिजली कभी-कभार आती भी हैं तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि सिर्फ एक एलईडी बल्ब ही जल पाता है। स्थानीय लोगों ने बाधित हुई बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: मुख्यमंत्री के आने से पहले ध्वस्त हुई जमुनापुर उपकेंद्र की विद्युत व्यवस्था
