लाइव शो के दौरान महिला एंकर के मुंह में चली गई मक्खी, Video देख हो जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बीच एक महिला न्यूज एंकर के साथ बड़ा ही फनी वाकया हो गया। जिस वक्त ये घटना हुई एंकर टीवी पर लाइव थीं। दरअसल, जब वो खबर पढ़ रही थीं तभी बोलते-बोलते उनके मुंह में एक मक्खी घुस गई। इसके बाद …

Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बीच एक महिला न्यूज एंकर के साथ बड़ा ही फनी वाकया हो गया। जिस वक्त ये घटना हुई एंकर टीवी पर लाइव थीं। दरअसल, जब वो खबर पढ़ रही थीं तभी बोलते-बोलते उनके मुंह में एक मक्खी घुस गई। इसके बाद उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हालांकि, मक्खी एंकर के काम में बाधा नहीं डाल पाई और वो पूरे फ़्लो में न्यूज पढ़ती गईं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। खुद एंकर ने इसपर रिएक्ट किया है।

बता दें कि कनाडा की रहने वाली एंकर Farah Nasser ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया है। जिसमें वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एंकर पाकिस्तान में बाढ़ से जुड़ी खबर पढ़ रही हैं। इस दौरान हवा में उड़ रही एक मक्खी को उन्होंने निगल लिया। मक्खी को निगलते ही वो थोड़ी देर के लिए रुकीं, मगर फिर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- वीडियो को शेयर कर रही हूं ताकि लोग हंसे। हंसना बेहद जरूरी होता है। एंकरिंग के दौरान मैंने एक मक्खी निगल ली।

उनके वीडियो को एक लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वीडियो पर यूजर्स मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनके काम की तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें उनके फनी बिहैवियर की सराहना कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Video: चकरघिन्नी की तरह घूम जाएगा दिमाग… कभी देखा है ऐसा Next Level Makeup Art

संबंधित समाचार