उत्तराखंड: नौ सितंबर को होगी धामी मंत्रिमंडल की बैठक, भर्ती घोटालों पर सीबीआई जांच के हो सकते हैं आदेश
देहरादून, अमृत विचार। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक नौ सितंबर को शाम 4.30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी। बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती परीक्षा घोटाले और विधानसभा में नियुक्तियों की जांच को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के …
देहरादून, अमृत विचार। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक नौ सितंबर को शाम 4.30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी। बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती परीक्षा घोटाले और विधानसभा में नियुक्तियों की जांच को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश भई दिए जा सकते हैं। दरअसल राज्य भर में बेरोजगार युवाओं के साथ ही विपक्षी राजनीतिक दल भी भर्तियों में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग करने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी घिरती नजर आ रही है।
राज्य मंत्रिमंडल की पिछली बैठक 24 अगस्त को हुई थी। इस बीच आयोग में भर्ती परीक्षा में घपले और विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर विवाद गहरा चुका है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए जा सकते हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि यह पहली बार है, जब भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत आने पर गहनता से जांच के साथ ही ठोस कार्रवाई भी हो रही है। मुख्यमंत्री धामी ने गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही एसटीएफ जांच के आदेश दिए।
