Jabra Elite 5 इयरबड्स लॉन्च, एक साथ दो मोबाइल से हो सकता है कनेक्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। Jabra ने अपना नया इयरबड्स लॉन्च किया है, जिसका नाम Jabra Elite 5 है। इस बड्स को बर्लिन में आयोजित IFA 2022 के दौरान पेश किया गया है। Jabra Elite 5 में कंपनी ने मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया गया है, जिसकी वजह से यह एक टाइम में कई डिवाइस से कनेक्ट …

नई दिल्ली। Jabra ने अपना नया इयरबड्स लॉन्च किया है, जिसका नाम Jabra Elite 5 है। इस बड्स को बर्लिन में आयोजित IFA 2022 के दौरान पेश किया गया है। Jabra Elite 5 में कंपनी ने मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया गया है, जिसकी वजह से यह एक टाइम में कई डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है।

Jabra Elite 5 में कंपनी ने मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स दिया गया है, जिसकी वजह से यह एक टाइम में कई डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है।

Jabra Elite 5 की अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, मल्टीपल पॉइंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एएनसी के साथ 7 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।

Jabra Elite 5 में बेहतर बेस के लिए कंपनी ने 6 एमएम के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें आईपी 55 प्रोटेक्शन फीचर्स दिया गया है।

Jabra Elite 5 में कंपनी ने 6 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से फोन कॉल्स के दौरान सामने वाले रिसिवर तक आसानी से क्रिस्टल क्लियर वॉयस पहुंचती है। साथ ही इसमें कस्टमाइजेबल EQ Settings है।

ये भी पढ़ें : Xiaomi ने लॉन्च किए दो लैपटॉप, शानदार लुक और गजब का प्रोसेसर, जानें फीचर्स