उन्नाव: अवैध होल्डिंग्स के खिलाफ चला प्रशासन का हंटर, प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्नाव। अवैध होल्डिंग्स और यूनिपोल को लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही की है। शासन के निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए शहर में अवैध रूप से होल्डिंग्स लगाने वाले एजेंसी समेत छह बड़े प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। बताते चले नगर पालिका उन्नाव में कई वर्षों से …
उन्नाव। अवैध होल्डिंग्स और यूनिपोल को लेकर जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही की है। शासन के निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए शहर में अवैध रूप से होल्डिंग्स लगाने वाले एजेंसी समेत छह बड़े प्रिंटिंग प्रेस मालिकों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।

बताते चले नगर पालिका उन्नाव में कई वर्षों से एजेंसियों और प्रिंटिंग प्रेस के द्वारा हजारो की संख्या में अवैध होडिंग्स और डिवाइडर पर अवैध रूप से यूनिपोल लगाए गए है जिनकी न तो कोई परमिशन है और न ही इनका टैक्स पालिका को मिलता है कई वर्षों से ये लोग राजस्व को इसी तरह लाखो का चूना लगा रहे है। आज जिला प्रशासन के आदेश पर एजेंसी समेत छह प्रिंटिंग प्रेस मालिको पर मुकदमा लिखकर बड़ी कार्यवाही की है। जिससे प्रेस मालिको में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही अभियान चलाकर इन सभी अवैध होल्डिंग्स होल्डिंग्स को हटवाने की भी कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा में पाया गया की उन्नाव शहर जल भराव , सड़को की खस्ताहालत, सफाई कर्मियों के वेतन आदि के मसलों के पीछे अवैध धन उगाही के प्रकरण संज्ञान में आए थे । जनता को भ्रमित कर कतिपय व्यक्तियों व एजेंसियों द्वारा बिना नगर पालिका के टेंडर के हो रहा था अवैध वसूली का खेल जिसकी वजह से आज कार्यवाही हुई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: हजरतगंज की खूबसूरती को धूमिल करती होल्डिंग को हटाएगा नगर निगम
