बरेली: लंपी रोग से बचाव के लिए दो लाख के सापेक्ष आई पांच हजार वैक्सीन
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में तेजी से फैल रही लंपी स्किन रोग को लेकर अफसर अलर्ट हैं। जिले में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। बीमारी से बचाव को पांच हजार वैक्सीन आ गई हैं, जिन्हें गोशालाओं में रह रहे पशुओं को लगाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने शासन …
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में तेजी से फैल रही लंपी स्किन रोग को लेकर अफसर अलर्ट हैं। जिले में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। बीमारी से बचाव को पांच हजार वैक्सीन आ गई हैं, जिन्हें गोशालाओं में रह रहे पशुओं को लगाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने शासन से दो लाख वैक्सीन की मांग की थी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ललित कुमार वर्मा ने बताया कि लंपी स्किन रोग को फैलने से रोकने के लिए जिले में टीमों का गठन किया गया है, जो गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन आंवला, रामनगर, मझगवां व मीरगंज में बनी गोशालाओं में रहने वाले पशुओं को लगाई जाएगी। कहा कि अगर पशुओं में बीमारी के लक्षण मिलते हैं तो तत्काल सूचना दी जाए, जिससे शुरुआती दौर में ही इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें – बरेली: पुलिस ने साइबर ठगों से एक माह में बचाए 13 लाख रुपये, ठगों ने लालच देकर 39 लोगों के खातों से उड़ाए रुपये
