अमेरिकी नौसेना का कहना, ईरान ने एक बार फिर जब्त किए अमेरिकी समुद्री ड्रोन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दुबई। अमेरिकी नौसेना का कहना है कि ईरान ने एक बार फिर अमेरिकी समुद्री ड्रोन को कुछ समय के लिए जब्त कर लिया था, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। वहीं, तेहरान का कहना है कि उसकी नौसेना ने लाल सागर में दो ड्रोन जब्त किए थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। नौसेना …

दुबई। अमेरिकी नौसेना का कहना है कि ईरान ने एक बार फिर अमेरिकी समुद्री ड्रोन को कुछ समय के लिए जब्त कर लिया था, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। वहीं, तेहरान का कहना है कि उसकी नौसेना ने लाल सागर में दो ड्रोन जब्त किए थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित पांचवें बेड़े के एक प्रवक्ता कमांडर टिमोथी हॉकिंस ने एसोसिएटेड प्रेस से शुक्रवार को इस घटना की पुष्टि की।

उन्होंने इस पर और विवरण देने से इनकार कर दिया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने एक जहाज पर कम से कम एक ड्रोन की तस्वीर दिखाई, जिसमें नाविक उसे देख रहे थे। इसने कहा कि ईरानी नौसेना के विध्वंसक पोत ‘जमारान’ ने बृहस्पतिवार को “अंतर्राष्ट्रीय समुद्री मार्गों में छोड़े गए कई मानव रहित जासूसी जहाज” पाए।

सरकारी टीवी ने कहा, “एक अमेरिकी विध्वंसक पोत को संभावित घटनाओं को रोकने के लिए दो चेतावनी के बाद जमारान ने दो जहाजों को जब्त कर लिया। अंतरराष्ट्रीय नौवहन जलमार्ग को सुरक्षित करने के बाद नौसेना की स्क्वाड्रन संख्या-84 ने एक सुरक्षित इलाके में उन जहाजों को छोड़ दिया।” विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के अधर में लटके परमाणु समझौते के बीच यह हाल के दिनों में ईरान से जुड़ी इस तरह की दूसरी घटना है।

ये भी पढ़ें:- शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर अमेरिका ने की चीन की आलोचना

संबंधित समाचार