शाहजहांपुर: डिवाइडर पर चढ़कर पलटी कार, एक छात्र की मौत, तीन घायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज से आगे बरेली की ओर बहगुल नदी के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार छात्र घायल हो गए। इनमें से एक छात्र ने बरेली के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर मीरानपुर कटरा क्षेत्र में हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज से आगे बरेली की ओर बहगुल नदी के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार छात्र घायल हो गए। इनमें से एक छात्र ने बरेली के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि घायलों को बरेली में ही अलग-अलग स्थानों पर प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इधर, मृतक छात्र के घर वालों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक निवासी राजीव खन्ना का 18 वर्षीय पुत्र रिषभ खन्ना शुक्रवार सुबह अपने साथियों मोहल्ले के गौरव सेठ पुत्र राजीव सेठ, गुदड़ी बाजार निवासी आदित्य खन्ना पुत्र अनुज खन्ना, बक्सरिया चौक निवासी दिव्यम गुप्ता के साथ कार से बरेली जाने के लिए निकला था।

कार उसका साथी गौरव सेठ चला रहा था। नेशनल हाईवे पर कार जैसे ही मीरानपुर कटरा में हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंची, तभी कार अनियंत्रित होकर डिबाइडर पर चढ़ने के साथ ही पलट गई। इस हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

कुछ देर को हाईवे पर वाहनों के पहिये थम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से बरेली अस्पताल भिजवा दिया। जहां प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान रिषभ ने दम तोड़ दिया। चारो युवक एसएस कॉलेज के स्नातक के छात्र बताए जा रहे हैं और उनकी उम्र 28 से 20 वर्ष के मध्य है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दबिश देने गई पुलिस को चोर समझ कर पीटा, महिलाओं और बच्चों को भी आई चोटें