सीडीसी ने ओमीक्रोन से बचाव के लिए अद्यतन कोविड बूस्टर को दी मंजूरी, लोगों को जल्दी ही लगेगा टीका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से बचाव के लिए बनाए गए अद्यतन ‘बूस्टर’ टीके को अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा मंजूरी मिल गई है। जल्दी ही लोगों को इन टीकों की खुराक दी जाएगी। सीडीसी की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को यह निर्णय लिया। इससे पहले एजेंसी के सलाहकारों …

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से बचाव के लिए बनाए गए अद्यतन ‘बूस्टर’ टीके को अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा मंजूरी मिल गई है। जल्दी ही लोगों को इन टीकों की खुराक दी जाएगी। सीडीसी की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को यह निर्णय लिया।

इससे पहले एजेंसी के सलाहकारों ने कहा कि अगर पर्याप्त संख्या में लोग टीके लगवाएं तो सर्दियों में संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होंने एक बयान में कहा, “पहले दिए गए टीकों का प्रभाव खत्म हो चुका है और लोग बूस्टर टीके लगवाकर प्रतिरोधक क्षमता वापस पा सकते हैं।” फाइजर और मॉडर्ना द्वारा बनाये गए टीकों से अमेरिका के लोगों को सबसे अद्यतन सुरक्षा प्राप्त हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- रिपब्लिकन सांसद ने जताई चिंता, यूक्रेन पर हमले में मदद के लिए अमेरिकी तेल का इस्तेमाल कर सकता है चीन

संबंधित समाचार