गोरखपुर: तांत्रिक ने किया तीन महिलाओं से दुष्कर्म, गिरफ्तार
गोरखपुर। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तंत्र विद्या सिखाने के नाम पर गांव की तीन महिलाओं को रात 12:00 बजे बुलाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। गोरखपुर के एसपी नार्थ ने बताया कि आज 1 सितम्बर को थाना कैम्पियरगंज पर ग्राम …
गोरखपुर। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तंत्र विद्या सिखाने के नाम पर गांव की तीन महिलाओं को रात 12:00 बजे बुलाकर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। गोरखपुर के एसपी नार्थ ने बताया कि आज 1 सितम्बर को थाना कैम्पियरगंज पर ग्राम सरपतहा की तीन महिलाओं द्वारा शिकायत की गई कि एक श्याम बिहारी नामक सोखा जो उन्ही के गाँव का रहने वाला है।
उसके द्वारा प्रतिदिन सोखयती के नाम पर महिलाओं को रात्रि 12.00 बजे बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ दुष्कर्म करता है।इस शिकायत पर थाना कैम्पियरगंज पर आरोपी श्याम बिहारी पुत्र लालमन निवासी ग्राम सरपतहा टोला बरई थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर पुलिस हिरासत में लिया गया है।अन्य जानकारी हेतु विवेचना की जा रही है । साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार, 1.74 लाख रुपये, बाइक और कार बरामद
