शाहजहांपुर: दबिश देने गई पुलिस को चोर समझ कर पीटा, महिलाओं और बच्चों को भी आई चोटें

बंडा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। जुएं की सूचना पर देर रात बगैर वर्दी दबिश देने गई पुलिस को चोर समझकर महिलाओं ने जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को भी चोटें आईं। बृहस्पतिवार कि रात करीब 9:00 बजे बंडा थाने के आधा दर्जन सिपाही बिना वर्दी मोहल्ला मुरादपुर में एक मकान में …

बंडा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। जुएं की सूचना पर देर रात बगैर वर्दी दबिश देने गई पुलिस को चोर समझकर महिलाओं ने जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को भी चोटें आईं। बृहस्पतिवार कि रात करीब 9:00 बजे बंडा थाने के आधा दर्जन सिपाही बिना वर्दी मोहल्ला मुरादपुर में एक मकान में दीवार कूदकर जा घुसे, जिससे दीवार की ईंटें गिरने से महिलाएं व बच्चे चोटिल हो गए।

सादी वर्दी में पुलिस को देखकर महिलाओं ने चोर समझा और चप्पलों, बेलन व फुकनी से जमकर धुनाई शुरू कर दी। इस पर एक सिपाही ने कहा मैं चोर नहीं हूं, मैं बंडा थाने का सिपाही हूं। मुखबिर ने जुआं होने की सूचना दी थी, इस पर हम लोग जुआं पकड़ने आए थे। तब जाकर जैसे तैसे महिलाओं के चंगुल से छूटकर सिपाही थाने पहुंचे, जिसके बाद मोहल्ले की सैकड़ों महिलाएं व लोग एकत्रित होकर बंडा थाने पहुंचे और सिपाहियों के आतंक की सूचना थाना प्रभारी को दी।

थाना प्रभारी ने सिपाहियों की गलती देते हुए लोगों को समझा बुझाकर उन्हें घर भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि किसी मुखबिर ने पुलिस को जुआं होने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से जुआंरी मौके से भाग गए थे, जिनकी तलाश करने के धोखे में पुलिस दूसरे के मकान में पहुंच गई। मारपीट का मामला निराधार है। इस संबंध में सीओ पंकज पंत ने बताया मामले की जानकारी नहीं है । थाना प्रभारी से मामले की जानकारी करवाई जा रही है।

ये भी पढ़ें – शाहजहांपुर: 70वीं अंतरजनपदीय पुलिस पुरुष-महिला फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ