रुद्रपुर: उचक्कों ने घर के बाहर टहल रही महिला के गले से चेन छीनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। घर के बाहर टहल रही महिला के गले से बादमाशों ने सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है। लोहिया नगर ट्रांजिट कैंप निवासी साहिल जुनेजा ने बताया कि 24 अगस्त की रात 10 …

रुद्रपुर, अमृत विचार। घर के बाहर टहल रही महिला के गले से बादमाशों ने सोने की चेन झपट ली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है।

लोहिया नगर ट्रांजिट कैंप निवासी साहिल जुनेजा ने बताया कि 24 अगस्त की रात 10 बजे वह अपनी पत्नी प्रेरणा के साथ गंगापुर रोड पर टहल रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली। यह देख उसने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर बादमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना में थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बाइक सवार बादमाशों ने स्कूटी सवार एक महिला के गले से सोने की चेन छपट्टा मारकर छीन ली और उसके बाद वह फरार हो गये। कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया। लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामलें में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलसुंगा निवासी ऋचा दुबे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को वह संजयनगर खेड़ा से अपने घर जा रही थी। तभी तीन पानी डाम रोड पर पीछे से आये दो अज्ञात बादमाशों ने झपट्टा मारकर उसके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। जब तक महिला कुछ समझ पाती। तब तक बादमाश मौके से भाग निकले। वही मौके पर एकत्र लोगों ने उनका पीछा भी करने की कोशिश की। लेकिन वह वहां से भाग निकले। महिला ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना भी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बादमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार