हल्द्वानी : पति ने धारचूला कोतवाली में तैनात पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसडीआरएफ में तैनात पति ने धारचूला कोतवाली में तैनात अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुखानी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा निवासी नंदन सिंह नगरकोटी पुत्र स्व. पूरन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एसडीआरएफ देहरादून में तैनात …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसडीआरएफ में तैनात पति ने धारचूला कोतवाली में तैनात अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुखानी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरटीओ रोड कुसुमखेड़ा निवासी नंदन सिंह नगरकोटी पुत्र स्व. पूरन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एसडीआरएफ देहरादून में तैनात है और उसकी पत्नी धारचूला कोतवाली में तैनात है। उसकी एक साल पहले शादी हुई थी और शादी के 2-3 माह बाद से ही पत्नी गाली-गलौच तथा झूठे आरोपो में फंसाने की धमकी देने के साथ अपनी सास और ननद से लड़ाई करने लगी।

परेशान होकर पत्नी को नोटिस भी भेजा, लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। बीती आठ मई को पिता का वार्षिक श्राद था और नंदन छुट्टी पर आया था। अगले ही दिन पत्नी गाली-गलौज करने लगी, समझाने पर चाकू से हमला कर दिया। मुखानी थाना पुलिस ने नंदन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार