अयोध्या: प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा कार्यालयों में कार्य लेने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों से कार्य लिए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों से भी कार्य लिया जा रहा है जबकि वहां विभागीय कार्य के …
अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों से कार्य लिए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों से भी कार्य लिया जा रहा है जबकि वहां विभागीय कार्य के लिए कम्प्यूटर आपरेटर एवं सहायक लेखाकार कार्यरत है।
इसके अतिरिक्त कार्यालय सहायक के रूप में अनुचरों को सम्बद्ध किया गया है।कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अनेक शिक्षकों से कार्य लिया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह के शिक्षक खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिए धन वसूली का माध्यम भी बने हुए हैं। अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि यह भी देखा गया है कि विद्यालय अवधि एवं विद्यालय अवधि के पश्चात कार्यालय में विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप करते हुए कार्यालय का कार्य भी इन्ही के द्वारा किया जाता है।
जिससे तमाम शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। मांग की गई है कि जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में पटल सहायकों से ही कार्य लिया जाए और शिक्षकों से कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। संघ का आरोप है कि कुछ ब्लॉकों में कार्यालय सहायक के रूप में सम्बद्ध अनुचर दलाली जैसे कार्य में लिप्त रहते हैं। उन्हें तत्काल मूल विद्यालय वापस किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा और कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-करौली हिंसा: पूनिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
