लखनऊ: सात शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी पुलिस की नाक में दम कर रहे सात लुटेरो को क्राइम ब्रांच की टीम में जानकीपुरम पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त एसबी सिरडकर के आदेश पर डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी और एडीसीपी उत्तरी अबीजीथ आर शंकर व एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह नेतृत्व में जानकीपुरम पुलिस को मिली बड़ी …

लखनऊ। राजधानी पुलिस की नाक में दम कर रहे सात लुटेरो को क्राइम ब्रांच की टीम में जानकीपुरम पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त एसबी सिरडकर के आदेश पर डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी और एडीसीपी उत्तरी अबीजीथ आर शंकर व एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह नेतृत्व में जानकीपुरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है।

आपको बता दे कि, लुटेरों के पास तीन रिक्शा, तीन बैटरी रिक्शा, पुराने इस्तेमाल आठ, चार एंड्रॉयड फोन , तीन कीपैड फोन, एक आधार कार्ड 9000 नगदी समेत एक नाजायत पिस्टल .32 बोर दो जिंदा कारतूस .32 बोर तथा देसी तमंचा .32 बोर दो जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है।

पुलिस लुटेरो की पहचान जावेद निवासी अकबरपुर थाना तंबौर जनपद सीतापुर सलमान निवासी अकबरपुर थाना तंबौर जनपद सीतापुर, तालिब निवासी ऐसोर्टर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर, आदिल निवासी अकोहरा थाना सिधौली जनपद सीतापुर, संगीत निवासी सेकंड टोला कस्बा थाना तंबौर जनपद सीतापुर, विशाल चौरसिया निवासी मछरेहटा थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर व जीशान गाजी उर्फ छोटू निवासी चंदा खोडथन थाना बीकेटी जनपद लखनऊ के रूप में की है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लुटेरे सुनसान रास्ते पर राहगीरों को रोककर बल प्रयोग कर राहगीरों के पास से जबरदस्ती कर मौजूद सामान लूट कर भाग जाते थे। इन परकई थानों से गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी जानकीपुरम निरीक्षक छत्रपाल सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव जानकीपुरम, उपनिरीक्षक कृष्णकांत सिंह जानकीपुरम , उप निरीक्षक प्रवीण कुमार जानकीपुरम, उप निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह क्राइम टीम प्रभारी डीसीपी उत्तरी व उपनिरीक्षक चंद्रकांत यादव सर्विलांस प्रभारी डीसीपी उत्तरी की अहम भूमिका रही। डीसीपी उत्तरी एस. एम कासिम आब्दी द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का नकद इनाम दिया गया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: CM ने किया क्राइम ब्रांच के प्रशासनिक भवन व 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले बैरक का वर्चुअल उद्घाटन

संबंधित समाचार