गृह मंत्री अमित शाह ने ‘CAPF eAwas’ वेब-पोर्टल किया लॉन्च, कही ये बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में ‘सीएपीएफ ई-आवास’ वेब-पोर्टल लॉन्च किया। “CAPF eAwas” वेब पोर्टल के शुभारंभ के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हमारे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के जवानों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। देश की आंतरिक सुरक्षा …

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में ‘सीएपीएफ ई-आवास’ वेब-पोर्टल लॉन्च किया। “CAPF eAwas” वेब पोर्टल के शुभारंभ के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हमारे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के जवानों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है। देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हमारे मजबूत और जरूरी स्तम्भ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से गृह मंत्रालय ने जवानों के आवास संतुष्टि अनुपात को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की। इसी के तहत 2014 तक का आवास संतुष्टि अनुपात जो 33-34% था, उसे बढ़ाकर 48% तक पहुचांने का काम हमने कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Video: ‘बेटा उठ जा…उठ न बेटा…’ इलाज के इंतजार में मासूम ने मां की गोद में तोड़ा दम

संबंधित समाचार