आयकर विभाग ने कोलकाता की कंपनी के 250 करोड़ रुपये के ‘काले’ धन का किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आयकर विभाग को बिजली के पारेषण (ट्रांसमिशन) और वितरण उपकरण बनाने के अलावा कुछ अन्य व्यवसाय में शामिल कोलकाता की एक कंपनी पर हाल में मारे गए छापे से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की ‘बेहिसाब’ संपत्ति का पता चला है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये …

नई दिल्ली। आयकर विभाग को बिजली के पारेषण (ट्रांसमिशन) और वितरण उपकरण बनाने के अलावा कुछ अन्य व्यवसाय में शामिल कोलकाता की एक कंपनी पर हाल में मारे गए छापे से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की ‘बेहिसाब’ संपत्ति का पता चला है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये छापे पश्चिम बंगाल तथा झारखंड में कंपनी के परिसरों पर 24 से 28 अगस्त के बीच मारे गए। यह कंपनी इस्पात के पाइप और पॉलीमर के उत्पादों के निर्माण में भी शामिल है।

बोर्ड ने एक बयान में कहा कि आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की अचल संपत्ति तथा बेहिसाब नकद कर्ज के सबूत भी मिले हैं और जब्त साक्ष्यों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि समूह ने हवाला कारोबार के लिए कई फर्जी कंपनियों का भी इस्तेमाल किया। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है। उसने बताया कि इन छापों से अभी तक 250 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है।

ये भी पढ़ें- UP सरकार में सबसे ‘ताकतवर’ अफसर बनें IAS संजय प्रसाद, कहे जाते हैं डाटा मैन, जानिए इनके बारे में

संबंधित समाचार