UP सरकार में सबसे ‘ताकतवर’ अफसर बनें IAS संजय प्रसाद, कहे जाते हैं डाटा मैन, जानिए इनके बारे में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में वरिष्ठ 16 आईएएस (IAS) अफसरों का तबादला किया गया है। मुख्य सचिव या पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद प्रदेश का सबसे बड़ा पद माना जाता है। लेकिन सीएम योगी के गवर्नेंस के एजेंडे के हिसाब से ‘गृह’ और ‘सूचना’ सबसे …

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में वरिष्ठ 16 आईएएस (IAS) अफसरों का तबादला किया गया है। मुख्य सचिव या पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद प्रदेश का सबसे बड़ा पद माना जाता है। लेकिन सीएम योगी के गवर्नेंस के एजेंडे के हिसाब से ‘गृह’ और ‘सूचना’ सबसे अहम पद हैं। इस पद पर अब संजय प्रसाद नजर आएंगे।

संजय प्रसाद को मिले ये पद
IAS संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव सूचना, दोनों की जिम्मेदारी एक साथ दे दी गई। यह वही पद है जो कभी अवनीश अवस्थी के पास एक साथ हुआ करता था। यानी 2017 से 2022 के दौरान जिस पद और जिस कद के साथ अवनीश अवस्थी, योगी के सबसे ताकतवर नौकरशाह थे है, अब वही पद और कद संजय प्रसाद का होगा।

लगभग 3 सालों से संजय प्रसाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव होने के साथ सीएमओ की जिम्मेदारी भी देखते रहे हैं। यही नहीं वो सचिव सूचना के पद पर भी तैनात रहे हैं। सीएम योगी के सबसे खासमखास अधिकारियों में शुमार है संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

डाटा मैन माने जाते हैं संजय प्रसाद
संजय प्रसाद की खासियत है कि आंकड़ों में उन्हें महारत हासिल है। योगी आदित्यनाथ के पास आंकड़ों के साथ अगर कोई कागज भेजना होता है तो संजय प्रसाद के जरिए जाता है, क्योंकि माना जाता है विभाग चाहे कोई हो डाटा या आंकड़ा संजय प्रसाद से गुजर कर आता है।

मुख्यमंत्री के आसपास अगर साए की तरह कोई एक अधिकारी मौजूद होता है तो उनका नाम संजय प्रसाद है। वह चाहे मुख्यमंत्री आवास हो, वह चाहे लोकभवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय हो या फिर मुख्यमंत्री योगी की यात्राएं हो। संजय प्रसाद चलते-फिरते मुख्यमंत्री के दफ्तर के रूप में उनके साथ होते हैं।

अब जब संजय प्रसाद को गृह और सूचना दोनों का प्रमुख सचिव बनाया गया है तो माना जा रहा है कि उन्हें भी अवनीश अवस्थी की तरह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताकत सौंपी है।

ये भी पढ़ें- UPSSSC Answer Key 2022: यूपी ASO और ARO परीक्षा की रिवाइज्ड answer key जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

संबंधित समाचार