LPG cylinder price: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमत में कटौती की है। इसके बाद बाहर खाना सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की …
नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमत में कटौती की है। इसके बाद बाहर खाना सस्ता हो सकता है।
इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की है। घटी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है। दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई करते हैं। इससे आने वाले दिनों में बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है।
वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है। पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
बता दें यह बदलाव केवल कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
- लेह 1299
- आईजोल 1205
- श्रीनगर 1169
- पटना 1142.5
- कन्या कुमारी 1137
- अंडमान 1129
- रांची 1110.5
- शिमला 1097.5
- डिब्रूगढ़ 1095
- लखनऊ 1090.5
- उदयपुर 1084.5
- इंदौर 1081
- कोलकाता 1079
- देहरादून 1072
- चेन्नई 1068.5
- आगरा 1065.5
- चंडीगढ़ 1062.5
- विशाखापट्टनम 1061
- अहमदाबाद 1060
- भोपाल 1058.5
- जयपुर 1056.5
- बेंगलुरू 1055.5
- दिल्ली 1053
- मुंबई 1052.5
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में छापा, हुआ 250 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा