वाराणसी: सीएम योगी ने लिया बाढ़ राहत कार्यों का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को भरोसा दिलाया है कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी ने बुझावार को गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों …

वाराणसी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को भरोसा दिलाया है कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री योगी ने बुझावार को गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने गाजीपुर के मोहम्मदपुर में एक बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और राहत सामग्री भी वितरित की।

योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राहत शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के रहने एवं खानपान की अधिकारी समुचित व्यवस्था कर उनका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को ब्रेड, दूध, बिस्किट आदि नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाये।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाराणसी में अस्सी घाट से एनडीआरएफ के मोटर बोट से गंगा के विभिन्न घाटों एवं मोहल्लों में जाकर वाराणसी में आयी बाढ़ की विभीषिका को भी देखा। इस बीच मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर कोरिडोर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंदिर के मुमुक्ष भवन में वृद्धजनों को अंग वस्त्र एवं पुस्तकें भेंट की।

वाराणसी में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा कर एनडीआरएफ सहित अन्य बलों के काम की सराहना की। उन्होंने राहतकर्मियों से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अस्सी स्थित गोयनका संस्कृत महाविद्यालय में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से बात कर उनका हालचाल लिया।

उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को पूरी तरह स्वस्थ एवं भरोसा देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार से उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हर संभव मदद सरकार उन्हें देगी। योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी भी तरह से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें –लखनऊ: अवनीश अवस्थी को नहीं मिला सेवा विस्तार, संजय प्रसाद को मिला प्रमुख सचिव गृह का चार्ज

संबंधित समाचार