बरेली: अवैध स्वीमिंग पूलों पर कार्रवाई की तैयारी, चार को नोटिस जारी
बरेली, अमृत विचार। जनपद में अवैध स्वीमिंग पूल संचालित हो रहे हैं। बीते दिनों नवाबगंज में अवैध स्वीमिंग पूल में नहाते वक्त बच्चे की मौत हो गई थी। प्रशासन ने अवैध स्वीमिंग पूलों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी है। नवाबगंज में अवैध पूल संचालित करने वाले चार संचालकों की सूची तैयार कर …
बरेली, अमृत विचार। जनपद में अवैध स्वीमिंग पूल संचालित हो रहे हैं। बीते दिनों नवाबगंज में अवैध स्वीमिंग पूल में नहाते वक्त बच्चे की मौत हो गई थी। प्रशासन ने अवैध स्वीमिंग पूलों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी है। नवाबगंज में अवैध पूल संचालित करने वाले चार संचालकों की सूची तैयार कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई थी।
डीएम ने बीते मंगलवार को इन स्वीमिंग पूलों के संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिन में पूल को बंद करने को कहा है। वहीं, भू-गर्भ जल विभाग को आदेशित किया है कि पूलों का निरीक्षण किया जाए, अगर पूल बंद नहीं किए जाते हैं तो इसे तत्काल सील कर दिया जाए। वहीं, अन्य अवैध स्वीमिंग पूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: डल्लो किन्नर के गुट पर रेखा किन्नर ने किया हमला, जिला अधिकारी से की शिकायत
