बरेली: जाट रेजिमेंट में काम करते समय मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
बरेली, अमृत विचार। जाट रेजिमेंट सेंटर की न्यू बिल्डिंग में बुद्ववार सुबह करीब साढ़े दस बजे काम करने के दौरान एक अधेड़ मजदूर बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में उसे एक निजि अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने थाने में दी …
बरेली, अमृत विचार। जाट रेजिमेंट सेंटर की न्यू बिल्डिंग में बुद्ववार सुबह करीब साढ़े दस बजे काम करने के दौरान एक अधेड़ मजदूर बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में उसे एक निजि अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने थाने में दी तहरीर में कम्पनी मालिक व ठेकेदार पर काम करने के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के गांव क्यारा निवासी हरदेई पत्नी विशपाल ने बताया कि उनके पति विशपाल (50) गांव के करीब एक दर्जन लोगों के साथ जाट रेजिमेंट सेंटर में करीब एक सप्ताह से ठेकेदारी में बतौर मजदूरी कार्य करते थे। बुद्धवार को वह जाट रेजिमेंट सेंटर की न्यू बिल्डिंग में काम करने गये थे। करीब 10 बजे उन्हें प्यास लगी, तो गांव के साथी मजदूर के साथ घटना स्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर लगे हैंडपम्प से पानी पीने गये।
आरोप है कि पानी पीकर आये तो कम्पनी मालिक ने गाली गलौच करते हुए कहा कि तेरे पैसे काटूंगा। इसके करीब आधे घंटे के बाद विशपाल काम करते करते चक्कर खा कर वहीं गिर गया। तत्काल कम्पनी मालिक व ठेकेदार उसे इलाज हेतु निजि अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशपाल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। विशपाल के एक पुत्र है। जो शादीशुदा है। तहरीर देने थाने पहुंची मृतक की पत्नी हरदेई का रो-रोकर बुरा हाल था।
कम्पनी मालिक शव को अस्पताल में छोड़कर पहुंचा कैंट थाने
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जैसे ही डाक्टरों ने विशपाल को मृत घोषित किया। तुरन्त कम्पनी मालिक अन्य लोगों से शव को गांव ले जाने को कहकर, स्वयं सांठगांठ करने थाने चला आया और पुलिस के सामने कहने लगा कि एक पैसा भी नहीं दूंगा। इसलिए शीघ्र अंतिम संस्कार कर दो।
अस्पताल से घर ले जाया जा रहा शव पुलिस ने रास्ते से लौटाया
अस्पताल से शव को मृतक के गांव क्यारा ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने वीरांगना चौक से शव को लौटाकर बीआई बाजार में पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत का असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा।
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।”
राजीव कुमार सिंह—प्रभारी निरीक्षक, थाना कैंट।
यह भी पढ़ें- बरेली: डल्लो किन्नर के गुट पर रेखा किन्नर ने किया हमला, जिला अधिकारी से की शिकायत
